हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2024 अप्लाई ऑनलाइन, डाउनलोड, चेक स्टेटस at meraparivar.haryana.gov.in Family ID Download, Status Check, Benefits, Eligibility Criteria, Documents Required

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 2024 अप्लाई ऑनलाइन, डाउनलोड, स्टेटस चेक करें, जरुरी दस्तावेज, लाभ, पात्रता की जानकारी meraparivar.haryana.gov.in Haryana Family ID Pehchan Patra 2024 Apply Online, Application Form, Registration Process, Status Check, Documents Required, Eligibility Criteria Details.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र – हरियाणा सरकार ने एक ऐसी आईडी चलाई है जिसका नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र है जो हरियाणा के नागरिको के लिए बहुत महत्वपुर्ण है| इस पहचान पत्र से हरियाणा के सभी नागरिक हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है| हरियाणा में यह पहचान पत्र उतना ही जरुरी है जितना आधार कार्ड परिवार पहचान पत्र के जरिये हरियाणा के नागिरक सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है| इस पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा के परिवारों के बच्चे स्कूल कॉलेज में अपना दाखिला करा सकते है| इस पहचान पत्र का मुख्य उद्देश्य यह है की हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सेवाओ तथा योजनाओ का लाभ हरियाणा के प्रतेक नागरिक तक पहुँच सके|

Haryana Pehchan Patra 2024 Apply Online, Registration at meraparivar.haryana.gov.in

The Haryana government is increasing the day-to-day facilities of people and now also the government has come up with a new opportunity of making the Haryana Family ID 2024. This family is also known as Haryana Pehchan Patra and will be known to all. This Family ID is a unique family ID for all which will give you a unique number. This ID will be used for taking Rations and many other services by the government. Today in this article we have given a detailed view of Haryana Pehcahn Patra Online Download, Registration, Status Check, Eligibility Criteria, and Documents Required at meraparivar.haryana.gov.in.

हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र वह 14 अंको की आईडी है जिसके माध्यम से हरियाणा के सभी नागरिक सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है| यह आईडी हरियाणा के प्रतेक परिवार की बनाई जाती है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज होते है| इस आईडी के माध्यम से सरकार के पास हरियाणा के प्रतेक नागरिक का बायो डाटा सरकार के पास रहता है जिससे यह पता चल जाता है की कोन कोन व्यक्ति किन किन योजनाओ का लाभ ले सकते है| इस आईडी के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओ के लाभ हरियाणा के सभी नागरिको तक पहुच रहा है| इस आईडी से हरियाणा के बच्चे किसी भी स्कूल कॉलेज में अपना एडमिशन करा सकते है| इस पहचान पत्र से ही हमे सरकार द्वारा दिए जाने वाले गेहू प्राप्त होते है परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हम सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है|

हरियाणा परिवार पहचान पत्र की जानकारी

योजना का नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र
किसने द्वारा चालु की हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा
घोषणा की तिथि 2 जनवरी 2019
लाभार्थी हरियाणा के समस्त परिवार
उद्देश्य सभी नागरिको को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
आवेदन ऑनलाइन
ओफिसियल वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लाभ

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के जो भी लाभ है जो आप ले सकते है उके बारे में हम विस्तार से निम्न बिन्दुओ के आधार पर बतायेंगे|

  • परिवार पहचान पत्र से हम सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है|
  • इस पहचान पत्र से आप अपने बच्चो का एडमिशन किसि भी स्कूल या कॉलेज में करा सकते है|
  • पहचान पत्र के माध्यम से आप राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है|
  • परिवार पहचान पत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी|
  • इस आईडी से आप की सम्पूर्ण जानकारी सरकार के पास  रहती है|

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए पात्रता

हरियाणा परिवार पहचान पत्र का लाभ लेने के लिए जो पात्रता होनी चाहिए वो हम आप निम्न्न्लिखित बिन्दुओ के आधार पर बताते है|

  • पहचान पत्र का लाभ लेने वाला नागरिक हरियाणा का मूलनिवासी होना चाहिए|
  • परिवार राशनकार्ड में लाभार्थी का नाम होना चाहिए|
  • आवेदक के पास स्वयम का आधार कार्ड होना आवश्यक है|

परिवार पहचान पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज 

इस पहचान पत्र को बनाने के लिए जो भी दस्तावेज जरुरी होते है उनके बारे में हम आप को बताते है|

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • परिवार का पहचान दस्तावेज

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

पहचान पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया हम आप को बताते है निम्न बिन्दुओ को फोलो कर के आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

  • सबसे पहले आप को इसकी ओफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
  • उसके बाद होम पेज खुलेगा उस पर आप को अपडेट फेमेली डिटेल्स के ओपसन पर क्लीक करना है|
  • उसके बाद आप को फेमेली आईडी दर्ज करनी है|
  • उसका पासवर्ड मुखिया के मोबाईल नंबर पर जायेगा|
  • फिर फेमिली आईडी में दर्ज सभी सदस्यों का डाटा आप के सामने खुल जायेगा|
  • उस के बाद आप को ऐड मेम्बर के विकल्प पर क्लीक करना है|
  • उसके बाद मेम्बर डिटेल्स पूछी जाएगी वो भरनी है|
  • फिर मेम्बर के हस्ताक्सर करा के उसको स्कैन करना है|
  • फिर सदस्य का फोटो अपलोड करना है|
  • उसके बाद सबमिट के उपर क्लीक करना है|
  • इस प्रकार आप परिवार पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस चेक

आवेदक जो अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र स्टेटस चेक करना चाहते हैं वे सभी अब अपना स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं | सभी लोग जिन्होंने अपना पहचान पत्र बनवाया है वे अपना स्टेटस चेक कर ये संतुस्ती कर सकते हैं की उनका पहचान पत्र बना है या नहीं | जो लोग स्टेटस चेक करना चाहते हैं वे निचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़कर अपन स्टेटस चेक कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  2. ऑफिसियल  पेज पर “स्टेटस चेक “नाम का विकल्प दिया हुआ है उस पर क्लिक करें |
  3. वह अपना एप्लीकेशन नंबर या पहचान पत्र संख्या अंकित करें |
  4. निचे सबमिट बटन पर क्लिक करें |
  5. अब आपका स्टेटस आपको दिख जायेगा |
Official Website Click Here
For more updates visit Helpline Portal

If you have any type of question or problem regarding the Haryana Parivar Pehchan Patra 2024 then you can comment it in the comment box. We will reply to you shortly.

Leave a Comment