मुख्यमंत्री राजश्री योजना में ऑनलाइन आवेदन करके सभी बेटियां पाएं 50 हजार रूपए

मुख्यमंत्री राजश्री योजना बालिका के जन्म के उपरांत अभिभावकों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी हैं | यह राशी बालिका का जन्म होने पर उसकी माँ को दी जाती  हैं | माँ के नही होने की स्थिति में बालिका के पिता को प्रदान की जाती हैं |इस लेख की सहयोग से हम मुख्यमंत्री राजश्री योजना फॉर्म, मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य, मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब शुरू हुई, राजश्री योजना का लाभ कैसे उठाएं, राजश्री योजना में अपना नाम कैसे देखें, मुख्यमंत्री राजश्री योजना PDF और राजश्री योजना की तीसरी किस्त के बारें में जानकारी लेंगे | अतः अंत तक हमारे साथ बने रहें और जानकरियों का लाभ लेते रहें |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024

माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान बजट घोषणा के अनुसार बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने और स्वास्थ्य एवं शिक्षण स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से राज्य में मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गयी थी | इस योजना के तहत 01 जून 2016 अथवा उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ पहुँचाया जायेगा | योजना के माध्यम से लाभार्थी बालिका के माता-पिता या अभिभावकों को 50 हजार  रुपये की तक सहायता राशी प्रदान की जाएगी |

राजश्री योजना विवरण 2024 

योजना का नामं मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024
राज्य राजस्थान
कब शुरू की गयी 2016-17 बजट के दौरान
लाभार्थी राज्य की बालिकाएं
योजना का प्रकार आर्थिक सहायता योजना
उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए समग्र विकास करना
लाभ बालिकाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा
कुल सहायता राशी 50000 रूपए
किसने शुरू की माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री राजश्री योजना उद्देश्य

  • घटते हुए लिंगानुपात पर नियंत्रण पाना एवं राज्य में महिला लिंगानुपात को बढाना |
  • राज्य में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए उनका समग्र विकाश करना |
  • संस्थागत प्रसव को बढावा देना तथा मातृ मृत्यु दर को कम करना |
  • बालिका का विद्यालय में नामांकन करना तथा ठहराव को सुनिश्चित करना |
  • बालिका को समाज में समानता का अधिकार दिलाना |
  • बालिकाओं के लालन-पालन और शिक्षण सबंधि होने वाले लिंग भेद को रोकना |
  • बालिकाओं को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाना |

राजश्री योजना पात्रता 

  • पात्रता शर्तों में उन बालिकाओं को शामिल किया गया जिनका जन्म 01 जून 2016 से पूर्व हुआ हो |
  • बालिका के माता-पिता के पास भामासाह कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए |
  • प्रथम क़िस्त बिना आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड के भी दी जा सकेगी परन्तु दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए अभिभावकों को इन दस्तावेजों को बनवाना होगा |
  • योजना का लाभ राजस्थान की मूल निवाशी प्रसुताओं को दिया जायेगा |
  • प्रथम और दूसरी क़िस्त का लाभ सभी संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओं को देय होगा | यह लाभ 31.05.2016  की मध्य रात्रि को जन्म लेने वाली बालिकाओं को होगा |
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना में दो किस्तों के बाद आगे की सभी किस्तों का लाभ  केवल उसी परिवार को दिया जायेगा जिस परिवार में केवल 2 जीवित बचे हैं |
  • बालिका का जन्म राजकीय स्वास्थ्य चिकित्शाल्य अथवा अधिकृत निजी चिकित्शाल्य में होने वाली बालिकाएं ही इसके लिए पात्र हैं |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत देय लाभ 

योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी बालिका के माता-पिता अथार्थ अभिभावक को 50000 रुपये की सहायता राशी दी जाती हैं जिसका भुगतान निम्न प्रकार किस्तों में किया जाता हैं |

  • राज्य के राजकीय तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत निजी चिकित्शाल्य मे जन्म लेने वाली बालिका के अभिभावक को छुट्टी देते समय 2500 रूपए की राशी दी जाएगी |
  • बालिका के जन्म के एक वर्ष के उपरांत बालिका के नाम से 2500 रुपये की राशी दी जाएगी |
  • किसी भी राजकीय स्कूल में प्रथम कक्षा में भाग लेते समय 4000 रुपये कीडे होंगे |
  • बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय में प्रवेश के ससमय 5000 रूपए की राशी देय होगी |
  • कक्षा 11 में प्रवेश के समय 11000 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे |
  • किसी भी राजकीय स्कूल से 12वीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवश्यक दस्तावेज 

योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवेदक ध्यान से पात्रता शर्तों को पढ़े और उसके उपरांत आवेदन करने के समय निम्न आवश्यक दस्तावेजों को साथ लेकर जाएँ |

  • भामाशाह कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • विद्यालय प्रवेश प्रमाण पत्र
  • दो संतानों सम्बन्धि घोषणा पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल Id
  • पासपोर्ट आकर के फोटो
  • कक्षा 12 की अंकतालिका

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र में अथवा अटल सेवा केंद्र जाना होगा |
  2. अब आप आवेदन से संबंधि सम्पूर्ण जानकारिय प्रदान करें |
  3. संचालक द्वारा आपका फॉर्म भरा जाये उस दौरान आप ध्यान दे की कही गलत जानकरी तो नही भर दी गयी हैं |
  4. इसके बाद संचालक आपके द्वारा दिए गये सभी दस्तावेजों को अपलोड करेगा |
  5. पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट के बटन पर जाकर आपका फॉर्म भर देगा |
  6. आपको संचालक द्वारा रेफरेंस नंबर दिया दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच भी कर सकतें हैं |
  7. इस तरह बड़ी ही आसानी से आप राजश्री योजना के लिए आवेदन कर सकतें हैं |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना लिंक

आधिकारिक वेबसाइट Click Here
ज्यादा जानने के लिए Helpline Portal

Leave a Comment