राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना 2024, Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana Online Registration Eligibility Criteria

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन आवश्यक दस्तावेज – Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana Online Registration, Eligibility Criteria, Online Application Form.

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Yojana is a government scheme started by Chief Minister Mr Ashok Gehlot and this yojana started for the farmers of Rajasthan. The small and marginal farmers who want to take the loan for the good benefits in their fields can now take the benefit of the scheme by Krishi Upaj  Rahan Yojana Apply Online on the official website of the scheme. In this article we will tell you about the Rajasthan Krishi Rin Vitran Yojana 2024 Online Registration, Eligibility Criteria, Documents Required and all information about the scheme.

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना 2024

राजस्थान सरकार ने एक नयी योजना की शुरुवात की है जिसका नाम राजस्थान किसान उपज रहन लोन योजना है | इस योजना की सहायता से सभी छोटे एवं सीमांत किसान भाई लोन के लिए आवेदन कर सकते है | यह योजना किसान भाइयो को लोन देने में सहायता करेगी जिसका ब्याज बहुत ही कम लिया जायेगा | इस योजना को चलने के लिए हर साल सरकार 50 करोड़ की धनराशि प्रदान करती है एवं इस योजना को खास किसान भाइयो को लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है  एवं इस लेख में हम आपको राजस्थान फसल उपज रहण ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,जरुरी दस्तावेज,लाभ,पात्रता आदि की जानकारी दी जाएगी |

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana 2024 Overview

योजना का नाम  राजस्थान किसान उपज रहन लोन योजना  
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी  मुख्यमंत्री अशोक अशोक गहलोत जी 
योजना का उद्देस्य राज्य के किसानो को लोन देना 
योजना के लाभार्थी  राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान 
योजना चलने वाला राज्य  राजस्थान 
योजना की आधिकारिक वेबसाइट  agriculture.rajasthan.gov.in

राजस्थान कृषि उपज रहन योजना 2024 का उद्देस्य 

राजस्थान कृषि उपज रहन योजना 2024 का मूल उदेस्य राजस्थान के सभी किसानो को लोन की सुविधा प्रदान करना है | इस लोन की सहायता से सभी किसान भाई अपना लोन प्राप्त कर सकते है जिसका ब्याज सिर्फ 3 % ही सरकार को देना है और बचा हुआ 7 % ब्याज सरकार खुद वहन करेगी | भारत में लोकडाउन होने के कारन सभी किसान भाइयो की आर्थिक स्थति कमजोर हो गयी है एवं इसकी वजह से वे अपने खेतो में फसल के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहे है | इसलिए सरकार ने इस  समस्या को  देखते हुए इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है जिसकी सहायता से हर किसान अपनी फसल को अच्छे से उपज कर सकते हैं | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान कृषि उपज योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा जुस्को सहायता से आप ये लोन की सुविधा ले पाएंगे |

krishi Upaj Rahan Loan Yojana Rajasthan के लाभ 

कृषि उपज रहन योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए निचे दी गयी जानकारी को पढ़े | इस योजना  से होने वाले लाभ निचे नामांकित किया गया है एवं आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

  1. योजना का लाभ राजस्थान के छोटे एवं सीमांत किसान ले सकते हैं |
  2. जिन किसानो के पास एक हेक्टर से भी कम भूमि है वो किसान भाई भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे |
  3. जो किसान समय रहते ऋण को चुकता कर देंगे उन्हें 2 % भी किया जायेगा |
  4. इस योजना के अंतर्गत किसान को सिर्फ 3 % ब्याज ही भरना पड़ेगा बाकि 7 %आज सर्कार खुद भरेगी |
  5. सभी छोटे एवं सीमांत किसानो को 1.50 लाख रूपए और बड़े किसानो को 3 लाख रूपए का लोन प्रदान किया जायेगा |

krishi Upaj Rahan Loan Yojana Rajasthan 2024 Eligibility Criteria

जो किसान भाई कृषि उड़न योजना राजस्थान की पात्रता की जानकारी लेना चाहते है वे निचे दिए गए बिन्दुवो को पढ़ ले |

  1.  आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना जरुरी है |
  2. इस योजना में केवल राज्य के छोटे एवं सीमांत किसान ही आवेदक बन सकते है |
  3. 1 हेक्टर से कम भूमि वाले किसान भाई भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे |
  4. अगर राजस्थान का कोई किसान दूसरे जिले में जाकर रह रहा हो तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगा |

कृषि उपज रहन योजना राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेज 

जो किसान भाई इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो  अपने आवश्यक दस्तावेज निचे दी गयी लिस्ट में देख ले |

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र
  4.  बैंक की पासबुक
  5. भूमि के दस्तावेज
  6. मोबाइल नंबर
  7. फसल के कागजात
  8. अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान कृषि उपज रहन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन [Apply Online] कैसे करे 

जो किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी बिंदुवो पर ध्यान दे जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • होमपेज पर जाकर आपको ”कृषि उपज रहन ऋण योजना”को खोजना है |
  •  योजना के मिलने पर योजना पर क्लिक करे |
  • योजना का आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसके अंदर आपको अपनी साडी महत्वपूर्ण जानकारिया लिखनी है जैसे नाम ,पिता का नाम,गांव ,जिला,जैसी सभी जानकारी भर दे |
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना अप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें|
  • आपके लोन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी |

ऑफिसियल वेबसाइट – Click Here

If you have any type of question or problem regarding the scheme then please comment it in the comment box. We will reply to you shortly. For more updates visit Helplineportal.in.

Leave a Comment