Whatsapp Backup On Google Drive, व्हाट्सएप पर Delete Hue Data Ko Recover Kaise Kare

Whatsapp Backup and Restore Kaise Kare In Hindi – व्हाट्सएप का डाटा बैकअप कैसे करें | Whatsapp Backup on Google Drive to New Phone Backup. Recover Deleted Data On WhatsApp.

व्हाट्सप्प एक सोसिअल प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप मेस्सगेस और कॉल्स की सहायता से अपनी बातो का आदान प्रदान करते हैं | आज हम आपको बतायंगे की आप किस तरह व्हाट्सप्प में बैकअप लेकर अपना डाटा सेव रख  हैं | इस लेख की सहायता से हम जानेंगे की किस तरह व्हाट्सअप का  डाटा बैकअप ले सकते हैं | Whatsapp Backup To Google Drive लेने के लिए इस लेख में दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Whatsaap Backup To Google Drive, व्हाट्सप्प डाटा का बैकअप कैसे ले नया तरीका 

वव्हाट्सएप चलाने वाले सभी लोग जो हमेशा अपना डाटा सुरक्षित रखना चाहते है वो लोग अपने व्हाट्सप्प का बैकअप लेकर रखे जिसकी सहायता से वे अपना डाटा अपने फ़ोन या Google Drive पर सेव रख सकते हैं | व्हाट्सएप अप्लीकेशन जिसकी सहायता से हम मैसेज का अदन प्रदान करते है उसका बैकअप लेना हर इंसान के लिए जरुरी है |

क्यूंकि अगर आप व्हाट्सएप डाटा बैकअप नहीं लेते है और व्हाट्सअप को अनइंस्टाल कर देते है तो आपका पूरा डाटा डिलीट हो जायेगा एवं आप उसे कभी भी रेसप्वेर नहीं  कर सकते | आजकल हर इंसान व्हाट्सअप की सहायता से अपने मैसेज का अदन प्रदान करता है एवं जो लोग अपना डाटा बैकअप कैसे करे| Whatsapp Data Backup To Google Drive देख सकते है एवं अपना सारा डाटा बैकअप कर सकते हैं |

WhatsApp ka Backup Kaise Lete Hain – व्हाट्सप्प का बैकअप कैसे ले इन हिंदी

जो लोग अपने व्हाट्सएप अकाउंट का बैकअप [ WhatsApp Account Backup]लेना चाहते हैं वो लोग निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना व्हाट्सएप अकाउंट बैकअप ले | इस व्हाट्सएप बैकअप की सहायता से आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते है और अपना व्हाट्सएप किसी और फ़ोन में चालू करने पर भी आप अपना डाटा रिकवर कर सकते हैं | निचे दिए गए तरीको से आप होना व्हाट्सअप का डाटा रिकवर कर सकते हैं |

  1. अपना व्हाट्सएप अप्लीकेशन को ओपन करें |
  2. 2. ऊपर कार्नर में तीन बिंदु वाला निशान दिखेगा जिसके ऊपर क्लिक करें |
  3. सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक कर ले और आपकी व्हाट्सअप सेटिंग खुल जाएगी |
  4. सेटिंग में chats ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  5. Chats के अंदर Backup का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके ऊपर क्लिक करें
  6. अब Chat Backup का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे |
    1. Backup to Google Drive – यह बैकअप तो गूगल ड्राइव ऑप्शन आपको अपना सारा डाटा अपने गूगल ड्राइव में बैकअप करने की मान्यता देता है जिसकी सहायता से आप अपना सारा व्हाट्सएप डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैं |
    2. Google Account – इस ऑप्शन की सहायता से आप अपना Whatsapp Data Backup को अपने किसी दीसरे अकाउंट में डालना चाहते है तो ये ऑप्शन आपके काम आएगा | इस ऑप्शन की सहायता से आप अपना Google Account को नामांकित करके अपना डाटा उस अक्कोउट पर दाल सकते हैं |
    3. Backup Over – इस ऑप्शन की सहायता से आप अपना बैकअप माध्यम को नामांकित कर सकते है | इसमें 2 ऑप्शन दिए जाते है Wifi और Wifi or Cellular namak 2 options की सहायता से आप अपना डाटा किस इंटरनेट के माध्यम से Data Upload करना चाहते है उसको नामांकित करें |
    4. Include Videos – अगर आप अपने डाटा के साथ अपने Videos को भी Upload करना चाहते है तो इस ऑप्शन के माध्यम से आप उनको भी अपने Google Drive पर Upload कर सकते हैं |

इस तरह आप अपना Whatsapp Data Recovery कर सकते हैं | अगर कोई और समस्या आपको आ रही है तो कमेंट बॉक्स में  लिखे हम आपको आपकी समस्या का जवाब जल्द से जल्द देंगे |

2 thoughts on “Whatsapp Backup On Google Drive, व्हाट्सएप पर Delete Hue Data Ko Recover Kaise Kare”

  1. Sir mera bahut sara data tha maine app se clear data ker diya, पर आ नहीं रहा है मेरे फोन में व्हाट्सएप में लगभग 1 या 2 जीबी रटा होगा परंतु इसमें 29 एमबी ही डाटा आ रहा है प्लीज सर हेल्प मी

    Reply

Leave a Comment