dgt.gov.in Apprentice Mela Registration 2024, ITI Mela Portal

dgt.gov.in Apprentice Mela Registration 2024 Apply Online, Login, Center List For ITI Apprentice Portal Job, Eligibility Criteria, Documents Required, Benefits, Last Date Details.

dgt.gov.in एक जॉब मेला है जिसके दुआरा आईटीआई उत्तीर्ण लोगो को जॉब मिल सकती है एवं जिन भी लोगो को जॉब की तलाश थी उनको अब जॉब मिल सकती है | महानिदेशालय के दुआरा वर्तमान में एक नए प्रोग्राम की घोषणा की गयी है  जिसका नाम dgt.gov.in Apprentice Mela 2024 Registration है | जो भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन करना चाहता है उसको पहले dgt.gov.in अपरेंटिस मेला पंजीकरण पुरा करना होगा और फिर जॉब को प्राप्त करने के लिए आईटीआई शिक्षा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को पूरा करना होगा | इसके बाद इसमें आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |  जो आवेदक इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे है वे कुछ समय बाद अपना ITI Apprentice Mela Registration Center List को देख सकेंगे| इस रजिस्ट्रेशन का दूसरा नाम PRADHAN MANTRI NATIONAL APPRENTICESHIP MELA (PMNAM) भी बताया गया है| अगर आप भी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पढ़े|

dgt.gov.in Apprentice Mela 2024 Registration, Login

dgt.gov.in अप्रेंटिसशिप मेले का जो आयोजन किया जा रहा है एवं यह आयोजन देश के अलग अलग स्थानों अर्थात 700 स्थानों पर किया जा रहा है यह उन लोगो के लिए जॉब पाने का बहुत ही अच्छा अवसर है जो लोग आईटीआई कर चुके है | इस कार्यक्रम का आयोजन 12 सप्तम्बर 2024 को किया जा रहा है एवं इसका आयोजन प्रशिक्षण महानिदेशालय के द्वारा किया जायेगा | इस नेशनल अपरेंटिस मेले के आयोजन में अनेक कम्पनियो द्वारा भी भाग लिया जायेगा तथा  उन कम्पनीओ की संख्या 4000 है | अगर आप भी इस मेले के आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप 5 वी कक्षा से लेकर 12 वी कक्षा तक की परीक्षाओ को पास किये हुए होने चाहिए एवं आपके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना भी अनिवार्य है |

ITI Apprentice Mela Registration

प्रोग्राम का नाम  dgt.gov.in Apprentice Mela Registration 2024
किसके द्वारा शुरू किया गया कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
प्रबंध का प्राधिकरण प्रशिक्षण महानिदेशालय
प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन की स्थति  ऑनलाइन
शुरू करने की तिथि 12 सितम्बर 2024
अंतिम तिथि  जल्द बताई जाएगी 
अन्य नाम  DGT ITI Apprentice Mela Registration
प्रोग्राम का लाभ  स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट और जॉब प्लेसमेंट
लाभार्थी 5 से कक्षा 12, ITI डिप्लोमा और स्नातक वाले विधार्थी
हेल्पलाइन नंबर  011-25847023
ऑफिसियल वेबसाइट dgt.gov.in

DGT ITI Apprentice Mela Registration Documents Required

नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन देश के अनेक बेरोजगार लोगो के लिए रोजगार का साधन बन सकता है | अगर आप भी इस अपरेंटिस मेले के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है| अगर आप भी बेरोजगार है और जॉब की तलाश कर रहे है तो यह अप्रेंटिसशिप आयोजन 2024 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | आप भी जॉब पाने के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले के लिए आवेदन अवश्य करे | आप अगर इस आयोजन में अपना रेजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आपको ये दस्तावेज लेकर जाना आवश्यक है अन्यथा आप इस आयोजन में भाग नहीं ले सकते है | dgt.gov.in Apperentice Mela 2024 में आवेदन करने के लिए आप लोगो को जिन दस्तावेजों को आवश्यकता है वे निम्न है|

  • आईटीआई डिप्लोमा
  • आपकी 5 वी कक्षा से लेकर 12 वी कक्षा तक की सभी मार्कशीट
  • आपकी तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपके रिज्यूमे की तीन फोटोकॉपी
  • आपका आधारकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस
  • आपकी एक आईडी

dgt.gov.in Apprentice Mela Registration Dates 2024

इच्छुक आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन dgt.gov.in Apprentice Mela Registration Last Date से पहले पूरा कर सकते हैं | जो आवेदक इस प्रोग्राम में अपना रजिस्ट्रेशन जितनी जल्दी करवएंगे वे उतनी ही जल्दी नौकरी को पा सकेंगे | इस प्रोग्राम को शुरू करने की एवं अंतिम तिथि को निचे नामांकित किया गया है | आवेदक सारी जानकारी निचे पढ़ सकते हैं |

dgt.gov.in Apprentice Mela Registration Starting Date 12 September 2024
dgt.gov.in Apprentice Mela Registration Last Date Available Soon

dgt.gov.in Apprentice Mela Registration 2024 Apply Online

dgt.gov.in national apperentice mela 2024 जॉब पाने का एक बहुत ही अच्छा अवसर है | जो भी व्यक्ति इस आयोजन  के लिए अप्लाई करना चाहता है वे निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूरा करे |

  1. सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |
  2. अब आप ऑफिसियल होमपेज पर आ गए है |
  3. अब पेज पर आपको National Apperentice Mela Registration की लिंक मिलेगी |
  4. उस लिंक पर क्लिक करे और उसको आपने करें |
  5. अब स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  6. सभी जानकारी जैसे नाम, पता एवं सभी जानकारी को ध्यान से भरें|
  7. dgt.gov.in Apprentice Mela Registration Apply Online
  8. उस फॉर्म में अपने दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करें|
  9. निचे सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  10. अब आपका रेजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चूका है |
  11. अब आप नेशनल ऍपेरेंटिसशिप मेले में भाग ले सकते है एवं जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है |

DGT Apprentice ITI Mela Helpline Contact Number

Affliliation Matters – 011-25847026 extn.122/123
Apprenticeship – 011-25847023
Exam Related – 011-25847031
Deputy Director General – 011-25847035
Director General – 011-25731103

Address

Karol Bagh Office
Ministry of Skill Development and Entrepreneurship,
Kaushal Bhawan,B-2,Pusa Road, Near Karol Bagh Metro Station,Pillar No.95 New Delhi, Delhi 110001

Pusa Office
Directorate General of Training,
CIRTES Building, Pusa, (Beside ITI Pusa), New Delhi, Delhi 110012

dgt.gov.in Apprentice Mela Registration Link Click Here
Official Website Click Here
For More Updates Visit Helpline Portal
 
 

Leave a Comment