Telangana Gruha Lakshmi Scheme Apply Online, KCR 3 Lakh Application Form PDF

Gruha Lakshmi Scheme has been started by the Government of Telangana. Through 4 Lakh Houses to Dalit Bandhu Scheme, the cabinet has decided to distribute 400903 acres of Podu land to 155393 forest dwellers under the state. The application forms have been released by the official portal. Under the scheme, the cabinet has approved the distribution of Rs 10 lakh. The benefit of which will be given to Dalits. Today, through this article, we will provide you complete information about Gruha Lakshmi Scheme Apply Online, documents, benefits given under Dalit Bandhu phase 2 etc.

Gruha Lakshmi Scheme Telangana

नागरिको के लिए अब आधिकारिक तौर पर एक नई योजना की शुरू किया गया है जिसके द्वारा आवास का निर्माण करने के लिए 3 लाख रुपये का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जाना संभव होगा| योजना की घोषणा गुरुवार को की जा चुकी है| आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आर्थिक रूप से सहायता के रूप में घर बनाने के लिए 4000 करोड़ रुपये के ऋण पर छूट को मंजूरी देने का निर्णय लिया है| 155393 वनवासियों को 400903 एकड़ पोडू भूमि के वितरण को भी भी अधिकारियो द्वारा मंजूरी दी जा चुकी है| दलितों को अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए अब सरकार द्वारा अनेक अवसर प्रदान किये जा रहे है| जिसके अंतर्गत Telangana Gruha Lakshmi Scheme को शामिल किया गया है|

Dalit Bandhu Scheme Phase 2

दलितों के लिए शुरू की गयी Dalit Bandhu Scheme के अंतर्गत इस वर्ष दूसरे चरण के अंतर्गत एक लाख तीस हजार नागरिको को लाभ दिया जायेगा| Gruha Lakshmi Scheme Registration प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निचे सीधा लिंक प्रदान किया गया है| हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में 100 प्रतिशत लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी| 118 निर्वाचन क्षेत्रों में 1100 लाभार्थियों को लाभ देने निर्णय लिया गया है| 4 Lakh Houses to Dalit Bandhu Scheme के दूसरे चरण के द्वारा नागरिको को आसानी पूर्वक लाभ दिया जाना सम्भव होगा|

Telangana Gruha Lakshmi Scheme 2024

स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री टी हरीश राव द्वारा योजना के तहत दलितों को लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है| सरकार द्वारा 1200 करोड़ रुपये का बजट 4 लाख आवासों का निर्माण करने के लिए जारी किया गया है| जो नागरिक अपने आवास को बनाने के लिए समर्थ नहीं है वे योजना के लाभ से अपने घर को आसानी से बना सकेंगे| मुख्य रूप से दलित वर्ग को सशक्त बनाने के लिए योजना की शुरुवात की गयी है| तेलंगाना के नागरिक हो योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे|

Documents Required For Gruha Lakshmi Scheme

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Benefits Of Gruha Lakshmi Scheme in Telangana

  • परिवारों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना किसी बैंक गारंटी के 10 लाख रुपये दिए जायेंगे|
  • योजना के अंतर्गत सरकार प्रति परिवार 10 लाख रुपये की राशि  का प्रावधान होगा|
  • योजना को लागू करने के लिए सरकार ने 1200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है|
  • 26 जुलाई, 2021 को हुज़ूराबाद विधानसभा क्षेत्र के 427 दलित पुरुषों एवं महिलाओं के लिए एक उन्मुखीकरण बैठक भी आयोजित की गई है  जिसमें प्रत्येक गाँव, नगरपालिका वार्ड से 2 पुरुष, 2 महिलाएँ एवं 15 संसाधन व्यक्ति शामिल हुए|
  • योजना के उद्देश्य के बारे में उनके साथ मिलकर निर्णय लिया गया|
  • मुख्यमंत्री द्वारा  1200 करोड़ रुपये के अलावा हुजूराबाद में पायलट प्रोजेक्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की गयी है|
  • Gruha Lakshmi Scheme देश की सबसे बड़ी नकद हस्तांतरण योजना हो सकती है|
  • कैबिनेट बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि योजना के तहत राज्य के 119 विधानसभा क्षेत्रों से 100-100 परिवारों को 11900 परिवारों का चयन करना होगा|
  • यह योजना पायलट आधार पर हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र में लागू होगी|
  • गाइडलाइन तैयार होने के बाद पात्र दलित परिवारों में से लाभार्थी का चयन किया जा सकेगा|

Gruha Lakshmi Scheme Apply Online

  1. गृह लक्ष्मी स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे|
  2. प्रदर्शित होम पेज पर पंजीकरण के लिए उपयुक्त बटन पर क्लिक करे|
  3. आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा|
  4. अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करे|
  5. निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  6. अब आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चूका है|
Official Website Click Here
For New Updates Visit Helpline Portal

Leave a Comment