Hajj 2024 Registration, Hajcommittee.gov.in Dates, Price 2024

सरकार द्वारा किंगडम ऑफ सऊदी अरब के सम्पूर्ण मुस्लिम नागरिको के लिए Hajj 2024 Registration को शुरू किया है| हज की तीर्थ यात्रा को जाने के लिए अग्रिक अब आधिकारिक पोर्टल hajcommittee.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे| कोविड के कारण Hajj 2024 यात्रा को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित किया गया था लेकिन अब 5 जनवरी 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया है| हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया गया है| इस लेख के माध्यम से नागरिक हज तीर्थयात्रा 2024, पैकेज, प्राइस, आवेदन तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि आदि का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकेंगे|

Hajj 2024 Registration

देश के सभी नागरिको के लिए अब हज यात्रा 2024 के ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया उपलब्ध है एवं आधिकारिक वेबसाइट क्र माध्यम से Hajj Registration Form 2024 को जारी किया जा चूका है| हज एवं उमराह के सऊदी उप मंत्री, पुरुष सरंक्षक, अब्दुल फत्ताह मशहत के द्वारा घोषणा की गयी है कि हज भक्ति के लिए वार्षिक इस्लामी तीर्थयात्रा के पाचंवे स्तम्भ को अब पंजीकरण के लिए खोला जा चूका है| मक्का अल मुकर्रमा एवं रहमान के मेहमान नागरिक भी हज 2024 पैकेज के अनुसार अपनी यात्रा को पूर्ण कर सकते है| Hajj Committee Of India 2024 के माध्यम से हज पंजीकरण 2024 के लिए नागरिको को आमंत्रित किया गया है| इच्छुक मुस्लिम नागरिको के Hajj Pilgrimage 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निचे सीधा लिंक प्रदान किया गया है|

hajcommittee.gov.in Registration 2024 Key Highlights

लेख का नाम Hajj Registration 2024
किसके द्वारा शुरू किया गया भारत एवं सऊदी की हज समिति
सम्बंधित मंत्रालय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार
आवेदन की तिथि जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि फरवरी 2024
आवेदन का शुल्क 300 रुपये
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
आवेदन वर्ष 2024
हज यात्रा के लिए सम्पर्क सहायता 022-22107070
ऑफिसियल वेबसाइट hajcommittee.gov.in

Saudi Hajj Travel Registration 2024

सऊदी हज यात्रा के लिए पंजीकरण करवाने के लिए इच्छुक नागरिक जून 2024 में भारत से अपनी यात्रा करने के लिए जा सकेंगे| सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा गुरुवार को हज यात्रा के लिए आवेदन फॉर्म को जारी करने की घोषणा की है| इस यात्रा में नागरिको के पास चार श्रेणियाँ उपलब्ध होती है| नागरिको के लिए आर्थिक पैकेज SR3,984 रियाल, सऊदी प्रेस एजेंसी के एक बयान के अनुसार से शुरू होता है एवं तीर्थयात्री एक बार में कुल भुगतान करने की प्रक्रिया या तीन किश्तों के विकल्प का चयन कर सकते हैं|

Hajj 2024 Dates

हज यात्रा के पंजीकरण करने के लिए एवं आवेदन की अंतिम तिथि, यात्रा के गमन करने की तिथि आदि सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है| निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन मान्य नहीं होगा| हज यात्रा पंजीकरण की सम्पूर्ण तिथि निम्न प्रकार है|

हज यात्रा तिथि
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि जनवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि फरवरी 2024
यात्रा जाने की तिथि जून 2024
अंतिम यात्रा की तिथि जुलाई 2024
यात्रा से वापस आने की तिथि अगस्त 2024
चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की तिथि फरवरी 2024

Hajj Committee Of India 2024 Price

हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले नागरिको के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है|भारत से सऊदी की यात्रा करने पर लगभग 2 लाख से लेकर 3 लाख रुपये तक का पैकेज निर्धारित किया गया है| सऊदी के अनुसार हज पैकेज 3,465 रियाल से लेकर 11,435 रियाल शुल्क का भुगतान करना पड़ता है| भारत के नागरिको को पंजीकरण करवाने के लिए भी 300 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना पड़ता है| आवेदन करने वाले नागरिक इस शुल्क का भुगतान कर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है|

Documents Required For Hajj 2024 Registration

जो नागरिक यात्रा में जाने के लिए पंजीकरण करवाना चाहते है उनके पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक है|

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट एवं वीजा
  • ईमेल आईडी
  • पहचान पत्र

Hajj Registration Form 2024 @ hajcommittee.gov.in Registration

हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले नागरिक निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे एवं अपना रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक करे|

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे|
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा|
  3. पंजीकरण करवाने के लिए हज फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करे|
  4. इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन नाउ के बटन पर क्लिक करे|
  5. आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा|
  6. अब अपनी ईमेल आईडी, पहला नाम, अंतिम नाम एवं मोबाइल नंबर आदि जानकरी दर्ज करे|
  7. Relogin के द्वारा पासवर्ड के साथ प्रोफइल सेट करे|
  8. अब अपने प्राप्त OTP के माध्यम से लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण करे|
  9. इसके बाद मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करे|
  10. दिए गए Next बटन पर क्लिक करे|
  11. अब नए पेज पर दिए गए फॉर्म में आवश्यक विवरण दर्ज करे|
  12. शुल्क की भुगतान प्रक्रिया को पूर्ण करे|
  13. निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  14. अब आपक पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो चूका है|
Official Website Click Here
For New Updates Visit Helpline Portal

Leave a Comment