Kukke Subramanya Online Booking 2024, Sarpa Samskara Pooja Book, Contact Number

कर्नाटक में स्थित कुक्के सुब्रमण्य मंदिर के तहत Kukke Subramanya Temple Online Booking की शुरुवात की गयी है|  मंदिर में जाने के लिए दर्शको के पास टिकट होनी आवश्यक है एवं मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अब आप ऑनलाइन रूप से टिकट प्राप्त करने के लिए Kukke Subramanya Official Website के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे| Kukke Subramanya Online Pooja Booking द्वारा ही दर्शक नागरिक मंदिर में होने वाली पूजा में प्रवेश कर सकते है| Kukke Subramanya Sarpa Samskara Online Booking 2024 की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से निचे प्रदान की गयी है|

Kukke Subramanya Temple Online Booking 2024 

Kukke Subramanya Temple में पर्यटकों द्वारा की जाने वाली यात्रा भगवान कार्तिकेय की महत्वपूर्ण एवं पवित्र पूजा से चिह्नित है| अनेक नागरिक हर वर्ष मंदिर में आने के लिए टिकट बुक करते है एवं उनको ऑफलाइन टिकट बुक करने में अनेक प्रकार की समस्या होती है| इस कारण टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन शुरू किया गया है| Kukke Subramanya Temple Online Booking For Ashlesha Bali Pooja को प्राप्त कर आप मंदिर में होने वाली पूजा में भाग ले सकते है| जिन नागरिको के पास टिकट नहीं है एवं टिकट बुक नहीं की है वे मंदिर परिसर में नहीं आ सकेंगे|

www.kukke.org online Booking Key Highlights 

लेख का नाम Kukke Subramanya Temple Online Booking
कहा स्थित है कर्नाटक
टिकट बुकिंग प्रणाली ऑनलाइन
पूजा का नाम सर्प संस्कार पूजा
सर्प संस्कार पूजा शुल्क 8000 रुपये से 28000 रुपये
वर्ष 2024
पूजा के लिए पहनावा पुरुषों को धोती एवं महिलाओं को साड़ी पहनना आवश्यक है
ऑफिसियल वेबसाइट itms.kar.nic.in

Kukke Subramanya Pooja List 2024

नागरिको द्वारा की जाने वाली पूजा में निम्न सामग्री की आवश्यकता होती है|

  • किशमिश
  • Gangajal
  • पानी
  • शहद
  • दूध
  • दही
  • केला
  • शहद
  • Mishri
  • घी

Kukke Subramanya Sarpa Samskara Online Booking 2024

मंदिर के अंतर्गत होने वाली पूजा के लिए आपके पास टिकट होना अनिवार्य है एवं टिकट प्राप्त करने के लिए टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है| नागरिको द्वारा करवाई जाने वाली Kukke Subramanya Sarpa Samskara Pooja के लिए 3200 रुपये का शुल्क एक नागरिक के लिए निर्धारित किया गया है एवं इस पूजा में भाग लेने से अनेक समस्याएं दूर होती है| इस पूजा के लिए समय निर्धारित किया गया है एवं मानसून के दौरान भूस्खलन एवं दुर्घटनाओं का खतरा होता है इस समय मंदिर में पूजा में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है|

Kukke Subramanya Temple Online Booking @ itms.kar.nic.in

इच्छुक पर्यटक जो ऑनलाइन रूप से टिकट बुक करना चाहते है वे निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे एवं अपनी टिकट बुकिंग प्रणाली को सफलतापूर्वक पूर्ण करे|

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे|
  2. अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज प्रदर्शित हो जाएगा|
  3. ऑनलाइन बुकिंग के विकल्प पर जाये|
  4. अब फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, समय, तिथि, ईमेल, आयु आदि विवरण दर्ज करे|
  5. इसके पश्चात अपनी भुगतान प्रक्रिया को पूर्ण करे|
  6. निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  7. अब टिकट सफलतापूर्वक बुक हो चुकी है एवं टिकट बुक होने के पश्चात आपको ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित किया जायेगा|

Kukke Subramanya Temple Online Booking Contact Number 

जो नागरिक मंदिर का विवरण जानना चाहते है एवं किसी प्रकार की समस्या होने परआधिकारिक कांटेक्ट नंबर पर कॉल करे|

Contact Number – 080-26709689 / 080-26706775 / 080-26702271

Official website Click Here
For New Updates Visit Helpline Portal

Leave a Comment