Noida Authority Flats Scheme 2024, www.noidaauthorityonline.com scheme Apply Online

Noida Authority Flats Scheme 2024 has been started by the New Okhla Industrial Development Authority. The government has made the Noida Plot Scheme available for the residents of the state. Make the plots for sale the government has made the new plots for sale by online mode. To be an owner of a flat in Noida state you must do www.noidaauthorityonline.com scheme Apply Online at the official website. Read the details below to know the whole details about this scheme.

नोएडा विकास प्राधिकरण ने नई आवास योजना 2024 के तहत बोर्ड बैठक में 340 घरों के आवंटन करने का निर्णय लिया है एवं नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आवासों को आवंटित करने की मंजूरी दी गयी है| इस योजना के अंतर्गत कई वर्गों को शामिल किया गया है| नागरिक आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आधिकारिक पोर्टल noidaauthorityonline.in के माध्यम से विवरण को प्राप्त कर सकते है| सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी योजना के अंतर्गत नई आवासीय परिसर की श्रेणी के तहत एलआईजी कैटेगरी वालों को लकी ड्रॉ के अनुसार एवं एमआईजी, एचआईजी कैटेगरी वालों को ई नीलामी के माध्यम से नए मकान आवंटित किए जाने की घोषणा की गयी है|

Noida Authority Flat Scheme 2024 Apply Online

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 52 के साथ ही सेक्टर 99, सेक्टर 118, सेक्टर 135, 62, सेक्टर 71 आदि के आवासीय परिसर के अंतर्गत आने पर योजना के तहत मंजूरी दी जा चुकी है एवं नए आवासों में इन सभी सेक्टरों को आवंटित किया जायेगा| उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कमिश्नर अरविंद कुमार जी की अध्यक्षता में नोएडा प्राधिकरण की 208 वीं बोर्ड बैठक होने के दौरान इस योजना के सभी निर्णय लिए गए है| इन सभी फ्लैटों को खरीदने वाले मालिकों के लिए रजिस्ट्री की प्रणाली को सुविधाजनक करने के लिए ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्यिक विभाग में आवासीय एवं स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों के लिए आवेदन एवं अतिदेय जमा करने के लिए 1 जनवरी से 31 मार्च तक पुनर्निर्धारण की तिथि को निर्धारित किया गया है| इस योजना के अंतर्गत निम्न आय समूह, मध्य आय समूह  एवं उच्च आय वर्ग को भी सम्मिलित किया गया है|

www.noidaauthorityonline.com Apply Online 2024

नोएडा प्राधिकरण फ्लैट योजना 2024 के तहत प्रीमियम/ब्याज/ पहले पुनर्निर्धारित प्रीमियम/ब्याज की अतिदेय राशि एवं अतिरिक्त मुआवजा एवं पट्टा किराया, किश्तों के पंजीकरण करवाने के साथ ही सम्पूर्ण किश्तों का भी फिर से निर्धारण किया जायेगा| सभी फ्लैटों के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए आवंटित किये जा चुके है| इस प्राधिकरण के द्वारा जल के शुल्क पर ब्याज की छूट के साथ ही अन्य योजनाओ को भी शामिल करने की घोषणा की है| योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निचे सीधा लिंक प्रदान किया गया है| जल अनधिकृत कनेक्शनों के नियमितीकरण के लिए तीन महीने की माफी योजना 31 मार्च तक लागु होगी एवं इस तिथि तक ही आवेदन किया जाना मान्य होगा| समूह आवासीय परियोजना के लिए 1 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक पुनर्स्थापना की सुविधा नागरिको के लिए दी गयी है|

Noida Authority Plot Scheme Highlights

योजना का नाम Noida Authority Flat Scheme 2024
किसके द्वारा शुरू की गयी नोएडा विकास प्राधिकरण
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
वर्ष 2024
लाभ नोएडा प्राधिकरण द्वारा फ्लैट आवंटित किये जाना
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
योजना के अंतर्गत अम्पूर्ण भूखंड 340
ऑफिसियल वेबसाइट noidaauthorityonline.in

Eligibility Criteria For Noida Authority Plot Scheme 2024

  • आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना अनिवार्य है|
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
  • पहले किसी भी समय कोई अन्य प्लॉट एवं अपार्टमेंट आवेदक को दिया हुआ नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक को अनुबंध के लिए पात्र होना आवश्यक है एवं विचार किए जाने के लिए किसी भी लागू कानून द्वारा व्यवसाय करने से प्रतिबंधित नहीं होने वाला व्यक्ति आवेदन करने का पात्र नहीं होगा|
  • आवेदक एक पंजीकृत साझेदारी फर्म होनी आवश्यक है|
  • पंजीकृत ट्रस्ट आवेदन करने के पात्र हैं एवं प्रोपराइटरशिप फर्में आवेदन कर सकेंगी|
  • पंजीकृत समाज आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही सीमित देयता भागीदारी प्रपत्र लागू किया जाना होना आवशयक होगा|
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आवेदन कर सकते है|
  • पब्लिक लिमिटेड कंपनियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगी|

Required Documents For Noida Authority Plots For Sale Scheme 2024

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पंजीयन प्रमाणपत्र
  • सोसायटी संघ का ज्ञापन
  • साझेदारी विलेख (पार्टनरशिप फर्म के लिए)
  • पंजीकृत ट्रस्ट का विलेख (विश्वास)
  • फर्म रजिस्ट्रार ने फॉर्म ए एवं बी जारी किए (पार्टनरशिप फर्म के लिए)
  • सीमित देयता भागीदारी फर्म एलएलपी समझौता (कंपनी)
  • कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा एक निगमन प्रमाणपत्र जारी किया (कंपनी)
  • मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एंड आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (कंपनी)
  • कंपनी रजिस्ट्रार ने एक निगमन प्रमाणपत्र जारी किया (कंपनी)

www.noidaauthorityonline.com Scheme Apply Online 2024

  1. ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे|
  2. होम पेज पर दिए गए रजिस्टर के बटन पर क्लिक करे|
  3. इसके बाद उद्यमी पंजीकरण नाम से एक फॉर्म खुल जायेगा|
  4. अब कंपनी की जानकारी एवं अन्य जानकरी को भरे|
  5. दिए गए आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करे|
  6. अब लॉगिन प्रक्रिया को पूर्ण करे एवं योजना का चयन करे|
  7. अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म प्रदर्शित हो जायेगा|
  8. अपना आवश्यक विवरण को दर्ज करे|
  9. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे|
  10. निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे|
  11. इस प्रक्रिया का पालन कर आप अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वकपूर्ण कर सकेंगे|

Noida Authority Flat Scheme Draw List PDF Download 2024

  1. आधिकारिक वेबसाइट noidaauthorityonline.in पर जाये|
  2. इसके बाद होम पेज खुल जायेगा|
  3. ड्रॉप-डाउन मेनू से नई आवास योजना 2024 के विकल्प को चुने|
  4. लॉगिन सम्बन्धी जानकारी दर्ज करे एवं लॉगिन करे|
  5. ड्रा रिजल्ट के बटन पर क्लिक करे|
  6. विजेताओं की सूची अब आप देख सकते है|

Noida Authority Flat Scheme Login 2024

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  2. होम पेज पर प्रदर्शित लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करे|
  3. लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा|
  4. अपना यूजर नाम एवं पासवर्ड दर्ज करे|
  5. निचे दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करे|
  6. लॉगिन प्रक्रिया को अब आप पूर्ण कर चुके है|
Official Website Click Here
For More Updates Visit Helpline Portal

Leave a Comment